संवाददाता : रवि डालमिया /फोटो : जगजीत सिंह
दिल्ली , 09 अप्रैल, 2020
पूर्वी दिल्ली I दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में आज शब-ए-बरात को लेकर लोगों में काफी उत्साह था और उन्होंने करोना वायरस के चलते इस बार अपने घर में ही शब-ए-बरात मनाते नजर आ रहे हैं I
लोगों का कहना है कि इस बार जो देश में विपदा आई है करोना वायरस की इसके चलते हम इस बार अपना यह त्यौहार घर पर ही मनाएंगे और लोगों कहना है कि जो देश के प्रधानमंत्री जी ने अपील की थी लोगों से उसी का हम पालन कर रहे हैं इसी के चलते इस बार अपने घर पर ही त्यौहार बनाएं और सोशल डिस्टेंस की भी नजर रखें और हम ऊपर वाले से दुआ भी करते हैं कि यह विपदा जो देश में आई है जल्द से जल्द खत्म हो जाए I
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ