पूर्वी दिल्ली के यमुना खादर में नहीं पहुँच रही दिल्ली सरकार की योजनाएं

संवाददाता : रवि डालमिया/फोटो : जगजीत सिंह


दिल्ली , 03 अप्रैल, 2020


पूर्वी दिल्ली-के यमुना खादर में एक ऐसा जगह है जहां पर  दिल्ली सरकार का कोई भी अधिकारी नहीं पहुँच पाया है आज वहा पर मीडिया कर्मी की टीम नाव के जरिए वहां पर पहुंची, तो देखकर हैरान करने वाला तस्वीर सामने आई है वहां पर कोई भी किसानों को राशन से लेकर कोई खाना देने वाला नजर नहीं आया l


यह भी पढ़ेंःमंगल वेद मंत्रों के साथ मानव प्रजाति के कल्याण के लिए जप अनुष्ठान



पूर्वी दिल्ली के यमुना खादर में एक ऐसा जगह है जहां ना दिल्ली सरकार ना कोई सरकार के लोग वहां पहुंच सकते आज मीडिया कर्मी उस जगह पर नाव पर बैठकर  कर वहां पहुंचे और लोगों की बातें सुनी और उनका कहना है कि यहां पर ना कोई सरकार की तरफ से मदद आ रही है ना कोई सरकार हम पर ध्यान दे रही है l


यह भी पढ़ेंः18.40 लाख राशन कॉर्डधारों के, खातों में भेजी गई कोरोना सहायता राशि



 


यह भी पढ़ेंःकोरोना से जंग में मोदी का मंत्र, 5 अप्रैल को 9 बजे, 9 मिनट तक घर की लाइट बुझाएं, मिलकर दीया जलाएं


उनका कहना है  कि हम यूपी बिहार के रहने वाले हैं और हम हमारे जो घर में जो काम करने वाले हैं बाहर फंसे हैं और हमें काफी दिक्कत हो रही है खाने के लिए इसी को देखते हुए वहां के कुछ सामाजिक संस्थाओं ने अपने हाथ आगे बढ़ाएं और उनको खाना पहुंचाने का कार्य किया और नाव से रोज आना  जा ना और रोज  यमुना  पार करके खाना पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं
वहीं यमुना खादर में भी किन्नर द्वारा भी खाना बाटा गया जब हमने उनसे पूछा कि आप आज यहां खाना बांटने आए तो वह रोने लगे और कहा कि सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए हमें तो लोग काफी मदद कर देते हैं पर इन गरीबों की मदद कोई नहीं करता इसलिए हमने भी अपना कुछ सहायता देने यहां पहुंचे थे