पूर्वी दिल्ली : [ पुलिस पत्रिका-रवि डालमिया / फोटो-जगजीत सिंह ] पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में राधु पैलेस के पास झुग्गी में निकली कोरोना पॉजिटिव बताया जा रहा है कि रेशमा नाम की 20 वर्षीय लड़की को कोड़ा पॉजिटिव पाया गया है यह प्रीत विहार इलाके में राधू पैलेस के पास झुग्गियों में रहा करती थी I
एसएचओ प्रीत विहार से बात करने के बाद पता चला कि रेशमा नाम की 20 वर्षीय युवती को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है जिसमें की बताया जा रहा है कि वह कुछ दिन पहले जहांगीरपुरी अपनी बुआ के पास गई थी वहां से लौटने के बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी जब तबीयत खराब होने के कारण उसको अस्पताल में चेकअप कराया गया तो पता लगा कि वह कोविड-19 पॉजिटिव है I
उसके बाद युवती को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है फिलहाल पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और वहां से आने जाने वाले लोगों को बंद कर दिया है और युवती के परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है
फिलहाल पुलिस ने एसडीएम ऑफिस को सूचना दे दी है और उस इलाके की जांच करवाने के लिए अर्जी भी लगा दी गई है
बड़ी खबर : मधु विहार थाना में रह रहे पुलिसकर्मियों के लिए की गई गेस्ट हाउस में व्यवस्था
ये भी पढ़े : गाजियाबाद के वार्ड 59 पार्षद राजीव शर्मा ने इलाके को सेनाट्राईजेसन का कार्य शुरू कराया