साहिबाबाद : [ टाईम फॉर न्यूज़-दीपांशु सखूजा ] कोरोनाकाल में पूरा देश किसी न किसी रूप में आम जनता की सेवा में लगा हुआ है लॉक डाउन के चलते लोगो का बुरा हल हो गया है साशन-प्रसाशन सब कोरोना से इस लड़ाई में प्रमुख भूमिका निभा रहे है इसी बीच ग़ज़िआबाद स्थित राजेंद्र नगर के निगम पार्षद आनन्द गुप्ता ने माननीय महापौर आशा शर्मा की प्रेरणा से वार्ड 86 पार्षद कार्यालय पर 100 लोगों को कच्चे राशन किट वितरित की I
पार्षद आनन्द गुप्ता ने बताया की वितरित राशन किट में 5 किलो आटा, 2 किलो चावल , 2 किलो आलू, 1/2 लीटर तेल ,1 मास्क ,1 डीटोल साबुन इति। I
इस कार्य में समाज के वरिष्ठ समाज सेवी भी मौजूद रहे अभिनव कंसल, जयबीर सिंह, दीक्षित, जे पी वर्मा, मनोज, प्रदीप शर्मा, रस्तोगी, अजय, अभिषेक पांडे,लक्क़ी वालिया, मदन चौरसिया, युवा टीम में गौरव शर्मा, विशाल वर्मा, नितिन त्यागी औऱ महिला टीम में पिस्ताशर्मा, विमला देवी आशा गुप्ता, नेहा आदि का सहयोग रहा । पार्षद आनन्द गुप्ता ने बताया की राशन वितरित कार्य सामाजिक व्यक्तियों व वतन भाई औऱ चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार के विशेष समर्थन से यह कार्य हुआ । वही कार्यक्रम में आए लोगो ने सीवर सफाई कर्मचारियों और कूड़ा गाड़ी चालक का फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया । यह सभी कार्य सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए किया गया ।
बड़ी खबर : किसान रसोई द्वारा भगवान परशुराम जी का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया
ये भी पढ़े : IAS अधिकारी रानी नागर उत्पीड़न मामले में गुर्जर समाज की हरियाणा सरकार को चेतावनी
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ