राष्ट्रीय गौरक्षा सेना की अनोखी योजना अब पशुप्रेमियों को करायेगी, श्री बाके बिहारी जी के दर्शन 

गाजियाबाद जनपद : [टाईम फॉर न्यूज़-प्रभात तिवारी]  राष्ट्रीय गौरक्षा सेना ने एक अनोखी योजना की शुरुआत की है जिसके चलते उन्होंने देश के पशुप्रेमियों को श्री बाके बिहारी जी के दर्शन करने का बीड़ा उठाया है कोरोना वाइरस के चलते लोग अपने अपने घरो में लॉक डाउन का नियमित पालन कर रहें है जिसकी वजह से देश में लाखो पशु पक्षी को खाना नहीं मिल पा रहा है I



येभी पढ़े : गाजियाबाद के नंदग्राम में बन रहा, UP का पहला डिटेंशन सेंटर


इसी को देखते हुए राष्ट्रीय गौरक्षा सेना द्वारा कल एक योजना की गई जिसके चलते देश का हर व्यक्ति इस योजना में भाग ले सकता है योजना के नियमानुसार प्रत्येक व्यक्ति को बेसहारा गौवंश, बंदरों, डॉग्स, बर्डस, को खाना खिलते हुए कुछ सेल्फी खींच कर राष्ट्रीय गौरक्षा सेना द्वारा जारी व्हाट्स एप नंबर 9999645170 पर भेजनें होगें भेजी गई सभी सेल्फी में से तीन सर्वसिष्ठ सेल्फी धारकों को राष्ट्रीय गौरक्षा सेना द्वारा संपूर्ण वृंदावन धाम के दर्शन कराए जायेंगे I


देखिये: राजस्थान के सीकर के एक गांव में क्वॉरेंटाइन के चलते कैसे मजदूरु ने दिखाई इन्सानियत


राष्ट्रीय गौरक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशू मोंगिया ने बताया की इस योजना का मुख्य उदेश्य यह है की देश में लोखों पशु पक्षी को खाना नहीं मिल पा रहा है उन्होंने बताया की हम आशा करते है की ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना में जुड़े ताकि उन बेसहारा गौवंश, बंदरों, डॉग्स, बर्डस, को खाना को खाना मिल सकें साथ की ये योजना के वाल लॉक डाउन के दिनों तक ही सीमीत है 


येभी पढ़े : जिला पंचायत सदस्य ललित कुमार ने खोड़ा कॉलोनी की जनता से अपील


 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ 👈 क्लिक करें


https://twitter.com/timefornews_ ट्विटर पर हम से जुड़े 👈 क्लिक करें