साहिबाबाद : [ टाईम फॉर न्यूज़-दीपांशु सखूजा ] रामप्रस्था कॉलोनी वार्ड 97 में समाज सेवी ठाकुर संजय सिंह द्वारा पिछले 40 दिनों से अपने वार्ड की जनता को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए हर मुमकिन कदम उठाए जा रहे है I वही इसी कड़ी में पिछले 40 दिनों से स्थानीय झुग्गियों में रहने वाले 500 लोगों के उत्तम स्वास्थ्य हेतु थर्मल स्कैनिंग कराई गई तथा इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए दवाईयां और सुरक्षित रहने के लिए सैनिटाइजर भी दिए. वहीसमाज सेवी संजय सिंह ने डॉक्टर अभिमन्यु सिंह, और डॉक्टर निश्चल गुप्ता, आभार प्रकट किया जिन्होंने इस वैश्विक महामारी की गंभीरता को समझते हुए हमारे एक अनुरोध पर रामप्रस्था कॉलोनी की जनता के लिए अपना सहयोग दिया ।
बड़ी खबर : दिल्ली का MAX hospital हुआ सील
ये भी पढ़े : रवि भाटी द्वारा क्षेत्रीय समस्याओं के चलते महापौर को लिखा खत
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ