गाजियाबाद जनपद : [टाईम फॉर न्यूज़-प्रभात तिवारी] सरकार द्वारा ऑनलाइन बिक्री पर रोक से गाजियाबाद के होजरी एंड गारमेंट्स एसोसियेशन में ख़ुशी की लहार दौड़ गई है आपको बता दे की होजरी एंड गारमेंट्स एसोसियेशन गाजियाबाद ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए होजरी व रेडीमेड के ऑनलाइन के स्थान पर रिटेल व्यापारियों को छूट देने की मांग की थी । भारत सरकार द्वारा 20 अप्रैल 2020 से ऑनलाईन रेडीमेड गारमेंट व अन्य कुछ आईटम की ऑनलाईन बिक्री-डिलीवरी खोलने के निर्णय के विरोध में।
बड़ी खबर:- गाजियाबाद में लॉकडाउन को सफल बनाने केलिए जनपद में चलाया जायेगा विशेष अभियान
सरकार द्वारा होजरी व गारमेंट एसोसियेशन की मांग को सरकार ने मान लिया है और अभी कुछ दिनों के लिए ऑनलाइन बिक्री पर फिलहाल रोक लगा दी गई है I
वही गाजियाबाद के होजरी एंड गारमेंट्स एसोसियेशन अध्यक्ष रजनीश बंसल का कहना है की हम सब पदाधिकारियों की मांग व सरकार से लगातार किए गए अनुरोधों का सकारात्मक परिणाम है यह भी बात उन्होंने कही की यदि ऑनलाइन की अनुमति जारी रहती तो एक तरफ व्यापार का नुकसान होता दूसरी तरफ दिल्ली में पिजा के डिलीवरी बॉय द्वारा फैलाए गए संक्रमण की तरह का खतरा बढ़ जाता।हम छोटे खुदरा व्यापारियों के लिए राहत, आर्थिक पैकेज व अपनी अन्य पूर्व में की गई मांगो को जारी रखते हुए सरकार के इस ऑनलाइन बिक्री पर फिलहाल रोक के निर्णय का स्वागत करते है और सरकार का धन्यबाद किया ।
बड़ी खबर: गाजियाबाद: फैक्ट्रियों में काम करने वालों को इस बार नहीं मिलेगा वेतन
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ