शास्त्री नगर में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़ी

पूर्वी दिल्ली : [पुलिस पत्रिका-रवि डालमिया / फोटो-जगजीत सिंह ] दिल्ली में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है वही  गीता कॉलोनी के शास्त्री नगर गली नंबर 5 में महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, महिला के 4 बच्चे भी कोरोना संक्रमित है , पुलिस द्वारा गली को पूरी तरह से सील करदिया गया है स्वस्थ विभाग की टीम जाँच ने महिला व उसके परिवार की जाँच में जुटी हुई है I


बड़ी खबर: घर के बहार नशेड़ियों को खड़े होने से रोकना कृष्णा को पड़ा भरी, दिल्ली में सरे आम LIVE KILLING


पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी थाना के अंतर्गत शास्त्री नगर गली नंबर 5 में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई  है जिसके घर में 4 बच्चे भी हैं महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है वही पुलिस ने शास्त्री नगर गली नंबर 5 को सील कर दिया गया है
पुलिस ने शास्त्री नगर में इसके बाद पेट्रोलिंग की और सभी को घर से बाहर ना निकलने की अपील की और जो लोग गली में खड़े थे उनको भी घर वापस जाने के लिए कहा गया I