नई दिल्ली : कोरोना वायरस से संक्रमित 25 वर्षीय युवक समीर खान ने टिकटॉक वीडियो बनाकर संक्रमण से बचने के लिए लोगों द्वारा पहने जाने वाले मास्क का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि कपड़े के टुकड़े पर क्या भरोसा रखना है। रखना है तो ऊपर वाले 'खुदा' पर रखो। इसके बाद उसे खुद कोरोना हो गया है। अब उसने अस्पताल से एक वीडियो बनाकर लोगों से दुआएं मांग रहा है।
जमातियों को बॉर्डर पार कराने वाला कोई और नहीं? दिल्ली पुलिस के एक हवलदार
टिकटॉक के इस वीडियो में समीर लोगों से कहा रहा है कि अपना स्पोर्ट मुझे देते रहना और मैं आज से टिकटॉक पर वीडियो पर नहीं डाल पाउंगा क्योंकि डॉक्टरों ने बताया है कि मुझे कोरोना हो गया है। यह टिक टॉक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने उसके मोबाइल फोन को अपने कब्जे में ले लिया है।
सागर के सरकारी बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जी एस पटेल ने रविवार को एजेंसी को बताया है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के भर्ती रहने के दौरान मोबाइल फोन पर वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड करने की शिकायत मिलने पर उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। अभी उसकी हालत ठीक है।
बड़ी खबर: दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी में खुलेआम हो रहा हैं, नियमों का हुआ उल्लंघन
उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल को उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई और सागर जिले में वह कोविड-19 का पहला मरीज है। इस टिक टॉक वीडियो में दिख रहा है कि मुस्लिम टोपी पहने हुए इस युवक को जब पूछा जाता है कि अरे भाई आप वायरस की वजह से तुम मास्क क्यों नहीं पहनते तो वह दुपहिया वाहन पर बैठे हुए कहता है कि कपड़े के टुकड़े पर क्या भरोसा रखना है। रखना है तो ऊपर वाले खुदा पर रखो। इस दौरान वह अपने हाथों में लिए एक तौलिये को भी फेंक देता है।
इसी बीच, सागर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एम एस सागर ने कहा, ''इस कोरोना संक्रमित मरीज ने कोई विदेश यात्रा नहीं की है। वह सर्दी, खांसी एवं बुखार की शिकायत लेकर खुद ही टीबी अस्पताल स्थित कोरोना जांच केन्द्र पहुंचा था।
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ