आजादपुर मंडी में एक और व्यापारी चढ़ा कोरोना की भेट 

नई दिल्ली : [ टाईम फॉर न्यूज़ -रवि डालमिया ] आजादपुर मंडी में एक और व्यापारी की कोरोना से मौत का एक और मामला सामने आया है। व्यापारी आजादपुर मंडी में तरबूज के व्यापारी थे आजादपुर के एमसीडी कॉलोनी में ही उनका घर था। परिवार के लोगों ने बताया पिछले 3 दिन से उनकी तबीयत काफी बिगड़ती जा रही थी। कोरोना के लक्षण सामने आने के व्यापारी के भाई ने व्यापारी का एक प्राइवेट लैब में 8 मई को टेस्ट करवाया जिसमें उनकी रिपोर्ट 9 मई को पॉजिटिव आई रिपोर्ट आने तक व्यापारी की तबीयत और बहुत ज्यादा बिगड़ने लगी जिसके बाद उन्हें व्यापारी को लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया रविवार को इनको रात 9:00 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।अस्पताल में भर्ती कराने के कुछ घंटे बाद अस्पताल प्रशासन ने परिवार को व्यापारी की करोना से मौत हो जाने की खबर दी ।



ये भी पढ़े- शादी की सालगिरह बन गई मौत का कारण दो साल पहले हुई थी शादी


सोमवार की सुबह परिवार के दो सदस्यों को बुलाकर दिल्ली के निगम बोध घाट में उनका अंतिम संस्कार करवाया गया आजादपुर मंडी में व्यापारियों की लगातार मौत के बाद तमाम व्यापारियों में कोरोना का भय बना हुआ है। ऐसे में एफएमसी के मेंबर अनिल मल्होत्रा ने एपीएमसी पर भी बड़े आरोप लगाए कहा कि कोरोना वायरस की वजह से आजादपुर मंडी के व्यापारी लगातार एक के बाद एक की मौत होती जा रही है। और अभी तक आजादपुर मंडी में उनके साथ  काम करने वाले व्यापारियों का कोई टेस्ट तक भी नहीं करवाया और ना ही मंडी में सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही बात की जाए एपीएमसी के अधिकारी हैं। वह कोरोना वायरस की पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े आजादपुर मंडी में छुपाते हुए नजर रहे हैं।क्योकि इस व्यापारी की कोरोना पॉजिटिव  की वजह से हुई मौत की भी apmc के अदिकारी पुष्टि नही कर रहे। हमने apmc के अधिकारी से फोन पर बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन तक नही उठाया।


ये भी पढ़े- ट्रकों में चोरी छुपे जानवरो की तरह अपने घर जाने को मजबूर: मज़दूर




बड़ी खबरें


ये भी पढ़े- देश में कोरोना संक्रमित की संख्या 70 हजार के पार, PM मोदी ने मांगे सुझाव


ये भी पढ़े- लॉक डाउन में पानी लेने जाना मजदूर को पड़ा महगा: पुलिस ने लातो से की धुनाई


ये भी पढ़े- बीयर की बोतल देकर रुपये लेते सिपाही का वीडियो हुआ वायरल, सिपाही को किया गया सस्पेंड