बीयर की बोतल देकर रुपये लेते सिपाही का वीडियो हुआ वायरल, सिपाही को किया गया सस्पेंड

उत्तरी दिल्ली : [पुलिस पत्रिका-रवि डालमिया ]  उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में दिल्ली पुलिस के एक जवान का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में सिपाही ड्यूटी के दौरान शराब के ठेके के बाहर एक युवक को बीयर की बोतलें देकर रुपये लेते हुए दिख रहा है। वीडियो जब वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया तो तुरंत कार्रवाई करते हुए सराय रोहिल्ला थाने की पुलिस ने सिपाही सतपाल को सस्पेंड कर दिया।


ये भी पढ़े-फिर बड़ी दिल की धड़कन: 8 बजे फिर एक बार देश को सम्बोधित करेंगे - मोदी



[फोटो-जगजीत सिंह]


ये भी पढ़े- सपना चौधरी ने सुनाई दारू पीने वालो को खरी-खरी


हालांकि सिपाही का कहना है कि वह अपने एक जानकार को लाइन से बचाने के लिए शराब खरीदकर दे रहा है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शराब की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। जब पुलिसकर्मी ही नियमों का मजाक उड़ाएंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 


करीब 33 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी एक युवक से चुपचाप मुट्ठी में रुपये लेकर उसे बीयर की चार केन पकड़ा रहा है। इसके बाद वह दोबारा ठेके पर चला गया है। पुलिस के मुताबिक छानबीन की गई तो वीडियो ठेका शास्त्री पार्क का मिला। वीडियो में पुलिसकर्मी की शक्ल नहीं दिख रही। जांच के बाद ड्यूटी पर तैनात सिपाही सतपाल मिला। वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सोमवार को उसे सस्पेंड कर दिया।


ये भी पढ़े- देश में कोरोना संक्रमित की संख्या 70 हजार के पार, PM मोदी ने मांगे सुझाव




बड़ी खबरें


ये भी पढ़े- ट्रकों में चोरी छुपे जानवरो की तरह अपने घर जाने को मजबूर: मज़दूर


ये भी पढ़े- गाजियाबाद बॉर्डर पर पुलिस की सख्ती: बगैर पास एंट्री पर पूरी तरह रोक


ये भी पढ़े- लॉक डाउन में पानी लेने जाना मजदूर को पड़ा महगा: पुलिस ने लातो से की धुनाई