छोटी सी उम्र बड़ी सोच इस बार की ईदी P.M केयर फंड को देंगे दान 

उत्तर दिल्ली : [ टाईम फॉर न्यूज़ -रवि डालमिया ] दिल्ली के ब्रह्मपुरी इलाके से एक परिवार के बच्चों की अच्छी पहल कोविड #covid19 को हराना है और हिंदुस्तान को इस महामारी से जिताना हैं बच्चे बोले इस बार ईद की ईदी को करेंगे दान, कोरोना महामारी से लड़ने में करेंगे योगदान इन बच्चों के साहस को सब कर रहे है सलाम I



उत्तरी पूर्वी दिल्ली के ब्रह्नपुरी में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार के बच्चों ने  ईद की ईदी को करेंगे दान, कोरोना महामारी से लड़ने में करेंगे योगदान स्लोगन के साथ अलग तरह की पहल की है। मुस्लिम बच्चे साल भर ईद का इंतज़ार करते है, सिर्फ इसलिए की उनके परिवार के सदस्य उन्हें ईदी देंगे।


[ फोटो-जगजीत सिंह ]


ये भी पढ़े- लॉक डाउन में पानी लेने जाना मजदूर को पड़ा महगा: पुलिस ने लातो से की धुनाई


ईदी पाकर बच्चे खुश हो जाते है, लेकिन सभी को मालूम है कोरोना महामारी की वजह से देश मे लॉकडाउन चल रहा है। दिल्ली में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है, ऐसे मुश्किल वक़्त में पांच छोटे बच्चों ने अपनी ईदी कोरोना महामारी से लड़ने के लिए दान की है। वह अपनी ईदी का कुछ हिस्सा प्रधानमंत्री राहत कोष को भेजेंगे ताकि कोरोना योद्धाओं के लिए पीपीई किट खरीदी जा सके । कुछ हिस्सा भूखे व्यक्तियों को खाना खिलाने को भी देंगे ।


ये भी पढ़े- मोदी सरकार को लगा 400 करोड़ रुपये का चूना लगाकर: चावल व्यापारी देश छोड़कर हुआ फरार



ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ




बड़ी खबरें


ये भी पढ़े- कोरोना के बाद अब बॉर्डर पर चीन की घुसपैठ


ये भी पढ़े- मोदीराज में हुआ 400 करोड़ रुपये का घोटाल: चूना लगाकर चावल व्यापारी देश छोड़कर हुआ फरार