दिल्ली : बवाना में एक कार्ड बोर्ड फैक्ट्री में भीषण आग

पूर्वी दिल्ली : [ टाईम फॉर न्यूज़ -रवि डालमिया ] दिल्ली के बवाना में एक कार्ड बोर्ड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. बवाना दिल्ली का औद्योगिक एरिया है और यहां बड़ी संख्या में फैक्ट्रियां हैं. अग्निशमन विभाग के मुताबिक सुबह 7.55 मिनट पर उन्हें आग की सूचना मिली. इसके बाद तुरंत दमकल की 14 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. फायर फाइटर्स आग बुझाने में जुटे हैं.



ये भी पढ़े- मोदीराज में हुआ 400 करोड़ रुपये का घोटाल: चूना लगाकर चावल व्यापारी देश छोड़कर हुआ फरार


दिल्ली फायर सर्विसेज के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने कहा कि बवाना औद्योगिक एरिया में आज सुबह आग लगी है. घटना की जानकारी मिलते ही 14 दमकलगाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है. राहत की बात ये है कि घटना में किसी जान की हानि नहीं हुई है I


ये भी पढ़े- सीलमपुर में प्रवासी मजदूरों का हंगामा, सरकारी सुविधा नहीं मिलने से तंग आकर जीटी रोड पर बैठे


आग की वजह से फैक्ट्री जलकर खाक हो गई है. जबतक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची तबतक आग तेजी से पकड़ चुकी थी. फैक्ट्री में कुछ कच्चा माल भी रखा था, जिसकी वजह से आग तेजी से फैली. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है I


ये भी पढ़े- थाना खजुरी खास में हुए 6 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित, अधिकारी भी हुए आइसोलेट



कुछ बड़ी खबरें


ये भी पढ़े- गाजियाबाद में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन


ये भी पढ़े- लॉक डाउन में पानी लेने जाना मजदूर को पड़ा महगा: पुलिस ने लातो से की धुनाई


 


 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ