कड़ी धूप में बीच सड़क पर बैठकर अपने घर जाने का इंतजार करने को मजबूर

पूर्वी दिल्ली : [ टाईम फॉर न्यूज़ -रवि डालमिया ] यूपी बिहार जाने वाली बुजुर्ग महिला कड़े धूप मैं बीच सड़क मैं बैठकर अपने घर जाने का इंतजार कर रही है, मगर दिल्ली सरकार कब इन महिलाओं का दुख सुन पाएंगे


पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर वेस्ट इलाके मे बिहार जाने वाले मजदूर संजय और विनोद जैसे कई मजदूर है जो कल रात से ही बिहार जाने के लिए लाइन पर लगे है उनका कहना है कि आज सुबह से सैकड़ो मजदूर है जो भूखे प्यासे है ना दिल्ली सरकार के तरफ से भोजन का व्यवस्था किया नही गया है जमकर तोड़ा गया सोशल डिस्टसिग की धज्जियां, दिल्ली पुलिस और सिविल डिफेंस भीड़ और सोसल डिस्टसिग को पालन नही हो पा रही है


[ फोटो-जगजीत सिंह ]


पूर्वी दिल्ली के पटपटगंज इलाके के विनोद नगर स्कूल के पास यूपी बिहार घर जाने वालों का यह तस्वीरों से साफ जाहिर होता है कि दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस कितने सोसल डिस्टसिग का पालन करते नजर आरे है, बिहार जाने वाले ऐसे कई मजदूर है संजय और विनय जैसे जो अपने घर जाने के लिए कल रात से अभी तक मजदूर कड़े धूप मैं बिना खाना पीना के अपने बारी का इंतजार कर रहे है मगर उनको अभी भी विसवास नही हो रहा है कि वो आज ट्रैन पकड़कर जा पाएंगे,


भीड़ इतनी जबरदस्त है कि पटपटगंज से मंडवाली मार्ग को बंद करवा दिया गया है भीड़ बढ़ते देख इलाके के थाना प्रभारी राजीव कुमार खुद मजदूरों के सामने सोसल डिस्टसिग का पालन खुद नही करते नजर आए


को वापस भेजेगी सरकार, शुरू हुआ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन



ये भी पढ़े- गाजियाबाद के गुरुद्वारे श्री गुरु सिंह सभा की सरकार से अपील: धार्मिक संस्थाओं को खोलने की मांग



कुछ बड़ी खबरें


ये भी पढ़े- मथुरा में आखिर मजदूरों ने क्यों तोड़ा सरकार के आदेशों का जाल


ये भी पढ़े- 1 से 15 जुलाई के बीच होंगी 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं: CBSE Exams 2020


ये भी पढ़े- दिल्ली में फंसे मजदूरों को वापस भेजेगी सरकार, शुरू हुआ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन


ये भी पढ़े-महाराष्ट्र पालघर केस में साधुओं के वकील की कोर्ट पहुंचने से पहले ही हुई मौत, हादसा या हत्या?