कोरोना नामक महामारी से जूझता सारा विश्व: मुकेश कुमार

आगरा/फतेहाबाद: सम्पूर्ण विश्व इसकी चपेट में आ चुका है | दुनियाभर में लाखों लोग इस कोरोना वायरस ( कोविड-19) से जान गंवा चुके हैं | अधिकांश देश इस महामारी की भीषण मार झेल रहे हैं | जिनमें एक भारत भी है | माना जा रहा है कि दिसम्बर 2019 में मध्य चीन के वुहान नामक शहर से इसकी शुरूआत हुई | वुहान शहर सीफूड़ के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है चिकित्सकों, वैज्ञानिकों का कोरोना वायरस को लेकर अभी तक मतभेद बना हुआ है | इस वायरस को लेकर अब तक तमाम विवाद उभरकर सामने आये हैं |



भारत में तो इसको लेकर अंधविश्वासों ने रिकार्ड ही तोड़ दिये | जिस समय भारत का पडोसी देश चीन कोरोना महामारी से जूझ रहा था | उस समय भारत सरकार ने इसपर कोई खास ध्यान नहीं दिया | केन्द्र की भाजपा सरकार मध्य प्रदेश में सरकार गिराकर सरकार बनाने के लिए उठा पटक वाले दाव पेचों में व्यस्त थी | इसके साथ ही भारत के प्रधानमंत्री जी अमेरिकी मेहमान के स्वागत में लगे हुए थे | जब कोरोना वायरस की मार से दुनियाभर के शक्तिशाली देश जैसे इटली, अमेरिका त्राहिमाम-त्राहिमाम करने लगे तब जाकर भारत सरकार की नींद खुली | आनन-फानन में जनता कर्फ्यू लगा दिया गया और उसके तुरन्त वाद लॉक डाउन | विदेशों में फसे छात्र, उद्योगपति, यात्री, नौकरीपेशा लोगों को वापिस लाने में सरकार ने प्राथमिकता दी, लेकिन उन्हें आजाद छोड़दिया गया, जिससे कोरोना वायरस फैलने की संभावना बड़ गई |


ये भी पढ़े- बड़ा सवाल : वृंदावन में लॉक डाऊन दौरान भी हो रही है गौवंश की तस्करी


अचानक से लगे लॉक डाउन ने पूरे देश में आहाकार मचा दिया | लाखों - करोडों मजदूर एकदम से बेरोजगार हो गए | कल कारखाने बंद होने से लोग सड़कों पर आ गये | यातायात के सभी साधन बंद होने से लोग हजारों कि. मी. की यात्रा पैदल ही करने लगे | इस बीच भारत सरकार व राज्य सरकारों ने गरीब - मजदूरों के रहने खाने का एलान कर दिया | परन्तु ये बातें अन्य सरकारी योजनाओं की तरह जमीनीस्तर पर आते - आते छू मंतर हो गई |


ये भी पढ़े- गाजियाबाद पुलिस ने लॉक डाउन में बुजर्ग के जन्मदिन को बनाया यादगार


इस बीच देशभर में कोरोना के मरीज निकलने लगे | पुलिस प्रशासन ने मोर्चा पहले से ही संभाला हुआ था | पुलिस की कुछ छवियां सकारात्मक आई तो वहीं इस बीच देशभर से इंटरनेट पर ऐसे सैकड़ों - हजारों वीडियो सामने आये जिनमें पुलिस भारतीय नागरिकों को बड़ी बर्बरता से मारती-पीटती नजर आई | वहीं कुछ स्थानों से पुलिस और नागरिकों की भिड़ंत के वीडियो भी इंटरनेट पर खूब वायरल हुए |


बड़ी ख़बर : सपना के काजल से दरोगा को लगी नजर, कप्तान ने किया लाइन हाजिर।


माननीय प्रधानमंत्री जी ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान में तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जैसे - ताली, थाली बजवाई, दीप, मोमबत्ती, टार्च जलाने को बोला, आसमान से हैलीकॉप्टर द्वारा फूल बरसवाये | इन कार्यक्रमों को देशभर में खूब सराहा गया |



प्रधानमंत्री जी द्वारा देश के नागरिकों से आत्मीय अपील की गई कि उनके खाते में दिल खोलकर नागरिक दान करें | हजारों करोड़ का दान देखते-देखते एकत्रित हो गया | जब देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था, इस बीच एक खबर वायरल हुई कि सरकार ने तमाम भारतीय भगोड़ों का पैसा बट्टे खाते में डाल दिया गया है | ये खबर सरकार की नियत पर शक पैदा करने वाली थी | इसी बीच देश में न नक्सलवाद रुका, न आतंकवाद | आये दिन देशभर में तरह-तरह की हृदय झकझोर देने वाली खबरें सामने आती रहीं |


बड़ी ख़बर : शराब खरीदने में महिलाएं भी नहीं पीछे, 70% महगी होने के बाबजूद उमड़ा लोगो का जन सैलाब


कोरोना वायरस से बचाव के लिए जो नियम बनाये गये थे, उन्हें सरकार ने शराब की दुकानों को खोलकर तुड़वा दिया | कुछ स्थानों पर हालात बहुत ही चिन्ताजनक बनते चले गए | एक तरफ सरकार देश के नागरिकों से अपील कर रही थी कि कृपया घरों में ही रहें तो दूसरी तरफ जनविरोधी नीतियों को लागू करके देश में और संकट बड़ाती रही |


बड़ी ख़बर : मथुरा की एक कॉलोनी को फिल्म JOKER के अक्षय कुमार की तलाश :जो दिला सके इंसाफ


कुलमिलाकर देश इस समय गंभीर संकट से गुजर रहा है | और पक्ष - विपक्ष अपनी घटिया राजनीति से बाज ही नहीं आ रहा | कोरोना वायरस कुछ स्थानों पर कम हुआ है तो कहीं बाम्ब की तरह फूट रहा है | साथियों आपसे विनम्र आग्रह है कि कृपया अपने घरों में रहें, सुरक्षित रहें और शासन - प्रशासन का सहयोग करें |



बड़ी खबरें  


ये भी पढ़े- सिगरेट पीने वालों में 14% ज्यादा कोरोना होने का खतरा : डॉक्टर्स


बड़ी ख़बर : वृंदावन में पुलिस द्वारा ही उड़ाई जा रही है लॉक डाउन की धज्जियां