Lockdown 4.0: दिल्ली में शुरू होगी बस सेवा, जानिए क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा
ये सेवाएं बंद रहेंगी
* मेट्रो सेवा बंद रहेगी
* पूजा स्थल बंद रहेंगे
* होटल बंद रहेंगे
* मेट्रो, स्कूल, कॉलेज, होटल मॉल, जिम, स्विमिंग पूल, थिएटर पर पाबंदी जारी रहेगी.
* धार्मिक स्थल बंद रहेंगे, धर्मिक कार्यक्रम बंद रहेंगे.
* नाई की दुकान, सैलून, स्पा बंद रहेंगे.
* शाम 7 से सुबह 7 बजे तक घर से निकलने पर मनाही.
* रेस्टोरेंट को खोलने की इजाज़त लेकिन सिर्फ होम डिलीवरी के लिए
* कार पूलिंग की अनुमति नहीं होगी.
ये सेवाएं चालू होंगी
* बस सेवा पूरी दिल्ली में शुरू होगी. एक बस में केवल 20 पैसेंजर को यात्रा करने की अनुमति होगी. बस में सवारियों के बैठने से पहले स्क्रीनिंग होगी.
* ट्रांसपोर्ट खुलेगा, ऑटो रिक्शा, साइकिल रिक्शा में एक यात्री की इजाजत होगी.
* टैक्सी में सिर्फ दो यात्रियों को ले जाने की इजाजत होगी.
* ग्रामीण सेवा 2 यात्री
* प्राइवेट गाड़ी चलेंगी, गाड़ी में 2 यात्री, बाइक पर एक
* ऑड-ईवन के हिसाब से सभी बाजार खुलेंगे. ज़रूरी समान की दुकान रोज खुलेगी, लेकिन सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करना होगा.
* सभी तरह की इंडस्ट्री खुलेगी.
* सभी सरकारी और प्राइवेट आफिस खुलेंगे, लेकिन वर्क फ्रॉम होम को तरजीह दें.
* निर्माण कार्य शुरू, केवल दिल्ली में रहने वाले मजदूरों के साथ.
* कंटेन्मेंट जोन में कोई गतिविधि नहीं होगी.
* सबके लिए मास्क जरूरी होगा.
को वापस भेजेगी सरकार, शुरू हुआ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
कुछ बड़ी खबरें
ये भी पढ़े- मथुरा में आखिर मजदूरों ने क्यों तोड़ा सरकार के आदेशों का जाल
ये भी पढ़े- 1 से 15 जुलाई के बीच होंगी 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं: CBSE Exams 2020
ये भी पढ़े- दिल्ली में फंसे मजदूरों को वापस भेजेगी सरकार, शुरू हुआ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
ये भी पढ़े-महाराष्ट्र पालघर केस में साधुओं के वकील की कोर्ट पहुंचने से पहले ही हुई मौत, हादसा या हत्या?