गाजियाबाद : [टाईम फॉर न्यूज़ - प्रभात तिवारी] गाजियाबाद महापौर आशा शर्मा ने चलाई एक नई मुहिम। गाजियाबाद-कोरोना वायरस के चलते देश में लोक डाउन लगा हुआ है लोक डाउन के नियम मास्क लगाना सोशल डिस्टेंसिंग और हर घंटे हाथ धोते रहना इन सभी नियमों को करने का प्रयास देशवासी कर रहे हैं इसी क्रम में आज शाम महापौर आशा शर्मा जी ने अपने घर के बाहर से गुजरने वाली महिलाएं, बच्चे पुरुष, एवं अन्य सभी लोगों को जिन्होंने मास नहीं लगाए हुए थे उनको मास्क वितरण किए और साथ ही उन सभी से आग्रह किया निवेदन किया I
ये भी पढ़े- दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की बड़ी कामयाबी
कि आपने घर से जब भी निकले बिना मास्क लगाएं ना निकले मास्क लगाना हमारी आदत में होना चाहिए ताकि बैक्टीरिया से हम अपने आपको मारियो से बचाव कर सकें बीमारी की चपेट में ना आ सके और महापौर जी ने महिलाओं से आग्रह भी किया कि आप भी वक्त मिलने पर मास्क बनाएं और इसी प्रकार अन्य व्यक्तियों को जिनको मास्क उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं उनको मास्क वितरण करें ताकि कोरोना जैसी महामारी से हम खुद को बचा सके अपने परिवार को बचा सके अपने राष्ट्र को बचा सके यह एक बहुत बड़ा देश हित में कार्य होगा जिसको करने से हम अपने आप को एक फोजी एक डॉक्टर एक क्रांतिकारी एक सिपाही एक सफाई कर्मचारी की लिस्ट में खुद को शामिल करके खुद को गौरवान्वित महसूस कर सकें।
कुछ बड़ी खबरें
Indian Railways: रेलवे का बड़ा ऐलान, विशेष ट्रेनों के बाद अब मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन
क्या आपके बच्चों को बार-बार लग रही है बुरी नजर? तो तुरंत करें यह उपाय, उतर जाएगी नजर