नई दिल्ली: आज यानी 17 मई को लॉकडाउन के तीसरे चरण का आखिरी दिन है. ऐसे में पंजाब के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी लॉकडाउन 4 की घोषणा कर दी है. यहां 17 मई को खत्म होने वाले लॉकडाउन को अब 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. यानी राज्य में अब लॉकडाउन 31 मई की आधी रात तक लागू रहेगा. बता दें, इससे पहले पंजाब सरकार भी 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला ले चुकी है.
ये भी पढ़े- आशिक ने प्यार में महिला के घर के आगे खुद को मार ली गोली
मुंबई और महानगर क्षेत्र में कुल संक्रमितों की संख्या 23,193 है जिनमें से 768 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘शनिवार को 67 लोगों की मौत दर्ज की गई जिनमें 41 मौतें मुंबई में, सात-सात ठाणे और पुणे में, तीन मौतें औरंगाबाद में और दो मौतें मीरा भायंदर में हुई है. इनके अलावा एक-एक व्यक्ति की मौत नासिक और सोलापुर में हुई है.’
ये भी पढ़े-रोहिणी जेल में हुई कोरोना की दस्तक: जेल कर्मी सहित हुए कई कैदी संक्रमित
राज्य में मुंबई के बाद सबसे अधिक प्रभावित पुणे में कोविड-19 से 179 लोगों की मौत हुई है जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 3,302 है. पुणे में 228 नये मामलों की पुष्टि हुई है जो एक दिन में आए मामलों के लिहाज से रिकॉर्ड है. अकेले पुणे नगर निगम क्षेत्र में 202 नये मामले शामिल हैं. यहां के भवानी पेट में एक तृतीयलिंगी की भी कोरोना वायरस से मौत हुई है.
कुछ बड़ी खबरें
ये भी पढ़े- 24 घंटे में गाजियाबाद में कोरोना के 24 नए मामले, अधिकारियों में मचा हड़कंप
ये भी पढ़े- 1 से 15 जुलाई के बीच होंगी 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं: CBSE Exams 2020
ये भी पढ़े- क्या आपके बच्चों को बार-बार लग रही है बुरी नजर? तो तुरंत करें यह उपाय, उतर जाएगी नजर