महाराष्ट्र पालघर केस में साधुओं के वकील की कोर्ट पहुंचने से पहले ही हुई मौत, हादसा या हत्या?

महाराष्ट्र : पालघर लिंचिंग केस में साधुओं का केस लड़ रहे वकील दिग्विजय त्रिवेदी की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा बुधवार को मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर हुआ। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी और विश्व हिन्दू परिषद ने इस मौत पर सवाल उठा दिए हैं। बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने महाराष्ट्र सरकार से सवाल पूछा कि साधुओं की बात करने वालों पर हमला क्यों हो रहा है। संबित ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि- "पालघर में संतो की हत्या मामले में वीएचपी के वकील दिग्विजय त्रिवेदी की सड़क हादसे में मृत्यु हो गयी। यह खबर विचलित करने वाली है। पात्रा ने लिखा किी क्या ये केवल संयोग है की जिन लोगों ने पालघर मामले को उठाया उनपर या तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमला किया या एफआईआर कराया?



मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर हुआ हादसा

पालघर मॉब लिंचिंग में दो साधु और एक कार ड्राइवर की हत्या के मामले में कोर्ट जा रहे वकील दिग्विजय त्रिवेदी की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं उनकी एक सहयोगी महिला वकील गंभीर रूप से जख्मी हो गई हैं। खबरों के अनुसार 13 अप्रैल को साधु मॉब लिंचिंग मामले में संतों की तरफ से केस लड़ने के लिए वकील पीएन ओझा और उनके जूनियर वकील दिग्विजय त्रिवेदी दहाणु कोर्ट जाने के लिए अपनी-अपनी कार लेकर निकले थे। जानकारी के मुताबिक कार त्रिवेदी चला रहे थे, अचानक उन्होंने नियंत्रण खो दिया जिसके चलते कार बाईं ओर मुड़कर डिवाइडर से टकरा गई।

क्या आपके बच्चों को बार-बार लग रही है बुरी नजर? तो तुरंत करें यह उपाय, उतर जाएगी नजर



कुछ बड़ी खबरें


ये भी पढ़े- ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार व उनकी धर्मपत्नी ने पुलिस कर्मियों का बढ़ाया हौसला


ये भी पढ़े- 1 से 15 जुलाई के बीच होंगी 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं: CBSE Exams 2020