वृंदावन : [ टाईम फॉर न्यूज़ - कृष्णा शर्मा ] 2012 में आई फिल्म "जोकर" ( JOKER ) अक्षय कुमार व सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में नज़र आए थे I कहानी में पगलपुर गाँव देश के नक़्शे में न होने के कारण पगलपुर निवासी काफी परेशानियों का सामना करते है वही अक्षय कुमार अपने पगलपुर गाँव को इंसाफ दिलाने के लिए क्या कुछ नहीं करते नज़र आते है I कहानी के अंत में पगला पुर गाँव शासन-प्रशासन की नज़रो में आ जाता है इसी कहानी की तरह है मथुरा स्थित गौरव नगर कॉलोनी की कहानी भी जहाँ पर एक नाले की जिमेदारी किसकी है कोई बता नहीं प रहा है हर कोई यही बोलता नज़र अत है की हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है I
बड़ी ख़बर : चंडीगढ़ की आईएएस रानी नागर ने दिया इस्तीफा: अपने घर गाजियाबाद के लिए हुई रवाना
वृंदावन के गौरव नगर कॉलोनी में स्थिति दिन पर दिन ख़राब होती जा रही है गौरव नगर कॉलोनी में नाले खुले होने की वजह से यहां की जनता को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वह के लोगों के द्वारा बताया गया कि यह क्षेत्र ग्रामपंचायत में आता है परंतु वहां के प्रधान को पत्र के माध्यम से लिखित में शिकायत दी गई तो प्रधान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह क्षेत्र ग्राम पंचायत में नहीं आता I
ये भी पढ़े- दिल्ली में शराब खरीदने वालो की लगी, 3 किलोमीटर तक लम्बी लाइन
जब नगर निगम से इन नालों के बारे में पूछा गया तो निगम द्वारा भी यही बोला गया की यह क्षेत्र हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है जिसका कारण यह हो रहा है कि यहां काफी बार दुर्घटना हो चुकी है यहां पर लोगों द्वारा बात करने पर पता चला कि यहां काफी बार नाले में गाय गिर चुकी हैं और साथ में जो लोग यह सिलेंडर देने के लिए आते हैं वह भी काफी बार नाले में गिर चुके है यही शासन-प्रशासन द्वारा बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बानी है अब लोगो को इंतज़ार है की कब कोई अक्षय कुमार आएगा और इन नालों को इंसाफ मिलेगा I
बड़ी ख़बर : सपना के काजल से दरोगा को लगी नजर, कप्तान ने किया लाइन हाजिर।
बड़ी खबरें :-
बड़ी ख़बर : दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में पकड़ी गई कालाबाजारी
बड़ी ख़बर : क्या सच में है दिल्ली पुलिस सदैव आप के साथ? जानिए पूरा सच