मेरठ : [टाईम फॉर न्यूज़-विकास कुमार ] जिले में आज फिर दो कोरोना मरीजों के मिलने से संख्या 117 तक पहुंच गई। इनमें से एक जिला अस्पताल की डायलिसिस यूनिट में आने वाला मरीज है तो दूसरा थाना लिसाडी गेट स्थित एक अस्पताल में भर्ती मरीज है। दोनों को कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया है।
बड़ी ख़बर : वृंदावन में पुलिस द्वारा ही उड़ाई जा रही है लॉक डाउन की धज्जियां
जिला अस्पताल में डायलिसिस विभाग में डायलिसिस कराने वाले मरीज में कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। डायलिसिस विभाग को सैनिटाइज करते हुए दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। सीएमएस डा0 पीके बंसल ने बताया कि डायलिसिस विभाग में अब्दुल कलाम नाम का एक मरीज पिछले कुछ दिनों से डायलिसिस कराने के लिए आ रहा था। सीएमएस के मुताबिक गत शुक्रवार को अब्दुल कलाम में कोरोना की पुष्टि होने के बाद आज डायलिसिस विभाग को सैनिटाइजेशन के बाद बंद कर दिया। उन्होंने बताया कि अब रविवार को भी विभाग केा सैनिटाइज्ड किया जाएगा। उसके बाद सोमवार को ही विभाग को दोबारा से खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान जिला अस्पताल के किसी कर्मचारी के संक्रमण की चपेट में आने की संभावना नहीं है।
ये भी पढ़े- स्वामी दयानन्द अस्पताल में पैर से दबाया सैनिटाइजर पाया, ऐसा ही बना देसी जुगाड़
सीएमएस का कहना है कि एहतियात के तौर पर पहले से ही जिला अस्पताल के सभी कर्मचारियों और मरीजों का भी कोरोेना टेस्ट कराया गया था। जो कि निगेटिव पाया गया है। उन्होंने बताया कि डायलिसिस में आने वाले सभी 25 मरीजों का भी टेस्ट कराया गया है। सीएमएस ने बताया कि हर मरीजा का डायलाइजर सेपरेट होता है। इसके अतिरिक्त हर डायलिसिस के बाद मशीन को सैनिटाइज किया जाता है। लेकिन इसके बावजूद फिलहाल एहतियात के तौर पर डायलिसिस विभाग को दो दिन के लिए बंद किया गया है। इसी तरह से एक करोना पॉजिटिव मरीज लिसाडी गेट क्षेत्र स्थित शुभम अस्पताल से मिला है। इसके बाद मरीज के तीन लोगों को क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया गया है। वहीं मरीज को मेडिक्ल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल को सैनिटाइज किया जा रहा है।
ये भी पढ़े- तबलीगी जमात के 23 लोगों ने फिर किया लॉक डाउन का उल्लंघन: ग्रेटर नोएडा में दर्ज हुई FIR
बड़ी खबरें :-
बड़ी ख़बर : दिल्ली में अब खुलेंगी शराब की दुकानें
ये भी पढ़े- नेशनल हाईवे पर दादरी पुलिस व बदमाशों की बीच हुई मुठभेड़
EXCLUSIVE NEWS :- दिल्ली सरकार द्वारा राशन वितरण में हो रही बड़ी धांधली : मनोज तिवारी