मेरठ की टेनिस बॉल बनाने वाली फैक्टरी में लगी भीषण आग
मेरठ : [टाईम फॉर न्यूज़-विकास कुमार ]  मेरठ जनपद के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स स्थित एक टेनिस बॉल बनाने वाली फैक्टरी में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों के साथ टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह फैक्टरी पुनीत खन्ना नाम के व्यक्ति की है। प्लाट ए-7 में टेनिस बॉल बनाने की फैक्टरी है।


बताया गया कि अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। फैक्टरी में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया। आग पर काबू पाने के दौरान फायर कर्मियों ने अपने को सूझबूझ से बचाया और बड़ा हादसा टल गया। फैक्टरी में रखे डीजल और केमिकल के दर्जनों ड्रम में आग लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। एफएसओ परतापुर शान्तनु यादव ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।