मेरठ में पत्रकार से हुई लूट मामले में, चौकी इंचार्ज समेत तीन निलंबित
मेरठ : लॉकडाउन के दौरान भी आपराधिक वारदातों में कमी नहीं आ रही। बुधवार की रात बदमाशों ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच ऑफिस के सामने बदमाशों ने पत्रकार को लूट लिया। इसमें लापरवाही के चलते एसएसपी अजय साहनी ने साकेत चौकी प्रभारी समेत दो को निलंबित कर दिया। गोकशी के मामलों में लापरवाही पर एक सिपाही भी निलंबित हुआ।

 


 

बुधवार की रात एक स्थानीय टीवी चैनल के पत्रकार केके शर्मा अपने घर लौट रहे थे। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में विक्टोरिया पार्क के पास अपने पत्रकार साथी की बाइक से उतरे और पैदल ही जेल चुंगी स्थित अपने घर के लिए चलने लगे। थोड़ी ही दूर जाने पर क्राइम ब्रांच ऑफिस के सामने तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और हथियारों के बल पर मोबाइल व नकदी छीनकर गोली मारने की धमकी देकर फरार हो गए। बदमाशों के भागने के बाद फैंटम मौके पर आई। पत्रकार के बदमाशों का पीछा करने के लिए कहने पर भी फैंटम वापस चली गई। इसके बाद पत्रकार ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम, एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह, एसएसपी अजय साहनी और आईजी प्रवीण कुमार को दी तो पुलिस में खलबली मच गई। इसके बाद एसपी सिटी और सीओ सिविल लाइन हरिमोहन मौके पर पहुंचे और देर रात तक मामले की जांच की। पत्रकारों ने इकट्ठा होकर पुलिस अधिकारियों से गहरी नाराजगी जताई।

 


 

पत्रकारों ने पुलिस के खराब रवैये पर नाराजगी जताई। एसएसपी अजय कुमार साहनी का कहना कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच बैठा दी गई है। बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी देखी जा रही है। एसएसपी ने इस मामले में पुलिस की लापरवाही को गंभीरता से लिया है। लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज सतवीर सिंह, सिपाही ईश्वर सिंह को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही जांच भी बैठा दी। गोकशी के मामलों में पुलिस की संदिग्ध भूमिका पर एसएसपी ने बिजली बंगा बाईपास चैकी के सिपाही अहसान को भी निलंबित कर दिया।

 


 


 

 


मेरठ की कुछ बड़ी खबरें:-


ये भी पढ़े- मेरठ देहात में शराब कि दुकानों पर उमड़ी भीड़


ये भी पढ़े- मेरठ में सब्जी मंडियों, के लिए होंगे अलग-अलग रंग के पास-आयुक्त


ये भी पढ़े- मेरठ के अब्दुल्ला पुर क्षेत्र में लोगों को नही प्रशासन और कोरोना का डर


ये भी पढ़े- गंगोह और लखनौती में लॉकडाउन का पालन कराने हेतु भारी पुलिस बल के साथ निकाला गया फ्लैग मार्च