* LIC ग्राउंड कंकरखेड़ा व जागृति विहार में शिफ्ट होगी सब्जी मंडी,मंडियों के लिए होंगे अलग-अलग रंग के पास-आयुक्त
* लोक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से कराए पालन,मंडी में हो सभी मूलभूत सुविधाएं- अनीता सी०मेश्राम
मेरठ : [टाईम फॉर न्यूज़-विकास कुमार ] मेरठ कमिश्नरी सभागार में नवीन मंडी को शिफ्ट करने व वैश्विक महामारी करोना के संबंध में पुलिस प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त अनीता सी०मेश्राम ने प्रशासनिक अधिकारियों से पूछा कि नवीन मंडी अभी तक क्यों शिफ्ट नहीं हुई।उन्होंने नवीन मंडी के अभी तक शिफ्ट ना होने पर अपनी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए।कहा कि नवीन मंडी से सब्जी मंडी दो दिन में विकल्प तलाशते हुए नई जगह संचालित की जाए। उन्होंने लोक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराने के लिए निर्देशित किया।
आयुक्त ने कहा कि नवीन मंडी में से सब्जी मंडी को एलआईसी ग्राउंड कंकरखेड़ा व जागृति विहार में अलग-अलग दोनों जगह पर शिफ्ट किया जाए तथा वहां सभी मूलभूत सुविधाएं व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए वह सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराया जाए उन्होंने कहा कि अलग-अलग मंडियों के लिए अलग-अलग रंग के पास जारी किए जाएं उन्होंने इस कार्य के लिए अपर जिलाधिकारी नगर में पुलिस अधीक्षक नगर को निर्देशित किया कि वह आढ़तियों व व्यापारियों से वार्ता कर सुगमता से मंडी शिफ्ट कराए तथा उनको धरातल पर उतारते हुए नई जगह सब्जी मंडी संचालित कराना सुनिश्चित करें।
बड़ी ख़बर : मथुरा की एक कॉलोनी को फिल्म JOKER के अक्षय कुमार की तलाश :जो दिला सके इंसाफ
आयुक्त ने अपर जिलाधिकारी नगर में पुलिस अधीक्षक नगर को निर्देशित किया कि वह सभी जगहो का स्थलीय निरीक्षण कर मंडी को शिफ्ट कराने के कार्यों को अंतिम रूप दे। आयुक्त ने कहा कि कोरोनावायरस की चेन को बढ़ने ने दिया जाए। तथा सभी हॉटस्पॉट पर शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य कराया जाए।बैठक में फल व खाघान्न मंडी को नवीन मंडी में ही संचालित करने पर सहमति हुई।
बड़ी ख़बर : शराब खरीदने में महिलाएं भी नहीं पीछे, 70% महगी होने के बाबजूद उमड़ा लोगो का जन सैलाब
सचिव मंडी नरेंद्र सिंह ने बताया कि आज बैठक के उपरांत अपर जिलाधिकारी नगर अजय तिवारी पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश नारायण सिंह व स्वयं उनके द्वारा संयुक्त रूप से सब्जी मंडी के लिए चिन्हित की गई एलआईसी ग्राउंड कंकरखेड़ा व जागृति विहार का निरीक्षण किया गया तथा वहां की वर्तमान स्थिति में की जाने वाली व्यवस्थाओं पर निर्णय लिया गया।
बड़ी ख़बर : दिल्ली के शेल्टर होम में रखे गए 40, मज़दूर गेट तोड़कर फरार
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार,जिलाधिकारी अनिल ढींगरा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी,उपाध्यक्ष एमडीए राजेश कुमार पांडे,अपर आयुक्त रजनीश राय, नगर आयुक्त अरविंद चौरसिया,अपर जिलाधिकारी नगर अजय तिवारी, पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश नारायण सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार सिंह,सचिव मंडी नरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े- मेरठ जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल से कोई मरीज बिना इलाज ना जाए वापस: आयुक्त
बड़ी खबरें :-
बड़ी ख़बर : सपना के काजल से दरोगा को लगी नजर, कप्तान ने किया लाइन हाजिर।