मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा 1378 मजदूरों को उनके घर भेजा 

मेरठ : [ टाईम फॉर न्यूज़-विकास कुमार ] प्रदेश सरकार के कोरोना महामारी के चलते प्रदेश के विभिन्न जनपदों व दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों व श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने  के निर्णय पर जनपद स्तर पर भी युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।



प्रवासी श्रमिकों व मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए जनपद की नोडल अधिकारी बनाई गई सचिव मेरठ विकास प्राधिकरण  प्रवीणा अग्रवाल  ने बताया कि जनपद मेरठ से 1378 प्रवासी श्रमिकों व मजदूरों को बसों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान पर सकुशल रवाना किया गया है।


ये भी पढ़े- लॉक डाउन में पानी लेने जाना मजदूर को पड़ा महगा: पुलिस ने लातो से की धुनाई


उन्होंने बताया कि जनपद मेरठ से 7 मई को राजस्थान के लिए पांच बसें रवाना की गई जिसमें 116 श्रमिक व मजदूर थे , 8 मई को उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों के 16 जिलों के लिए बसें रवाना की गई जिसमें 581 मजदूर व श्रमिक थे तथा 9 मई को 24 बसें रवाना की गई जिसमें 681 मजदूर व श्रमिक थे I


ये भी पढ़े- मेरठ: लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध हो प्रभावी कार्यवाही



    सचिव मेरठ विकास प्राधिकरण प्रवीण अग्रवाल  ने बताया कि  सभी  मजदूरों व श्रमिकों को भोजन पानी उपलब्ध कराया गया, स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया तथा प्रत्येक बस में सुरक्षा के दृष्टिगत सिपाही/ होमगार्ड को भी भेजा गया है |


ये भी पढ़े- मुजफ्फरनगर में फर्जी पत्रकारों के विरुद्ध जल्द जांच कर कार्रवाई की मांग
   
सचिव एमडीए ने बताया कि ट्रेन से अभी कोई मजदूर व श्रमिक नहीं उतरा है और ना ही इस संबंध में कोई सूचना अभी तक प्राप्त हुई है यदि कोई सूचना प्राप्त होगी तो उसके भी बेहतर इंतजाम किए जाएंगे।


ये भी पढ़े- मोदी सरकार को लगा 400 करोड़ रुपये का चूना लगाकर: चावल व्यापारी देश छोड़कर हुआ फरार



कुछ बड़ी खबरें


ये भी पढ़े- मेरठ में कोरोना से 10वीं मौत, भाजपा महानगर अध्यक्ष के PSO ने दिल्ली एम्स में दम तोड़ा


ये भी पढ़े- 1 से 15 जुलाई के बीच होंगी 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं: CBSE Exams 2020


 


 


 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ