मुजफ्फरनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी: इलाके में चल रही अवैध शराब की भट्टी का भँडाभोड़, 2 गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर/मेरठ : [टाईम फॉर न्यूज़-विकास कुमार ] मुजफ्फरनगर जनपद की थाना चरथावल पुलिस ने ग्राम दूधली में अवैध शराब की भट्टी का भांडाफोड़ करते हुए दो आरोपियो को मौके से कच्ची शराब बनाते गिरफ्तार किया है पुलिस ने मौके से अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित भारी मात्रा में लहन को नष्ट किया।



             
मुजफ्फरनगर जनपद के थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम दूधली में पुलिस ने एक घेर में छापेमारी करते हुए अवैध शराब की भट्टी का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियो को कच्ची शराब बनाते मौके से गिरफ्तार किया है। चरथावल थाना प्रभारी सूबे सिंह यादव ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम दूधली में एक मकान में अवैध शराब तैयार कर क्षेत्र में सप्लाई की जा रही है I


ये भी पढ़े- मेरठ के ATM से 35 दिनों में निकले गए, 2 अरब 64 करोड़ से ज्यादा रूपए


सूचना पर थानाध्यक्ष सूबे सिंह के नेतृत्व में एसआई मोहित, कांस्टेबल महमूद खान,अशोक आदि पुलिस टीम के साथ छापेमारी करते हुए पुलिस ने अंकित पुत्र कैलाश निवासी दूधली व रोहित पुत्र अर्जुन निवासी पावटी को मौके से गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने मौके से  शराब बनाने के उपकरण,5 लीटर अपमिश्रित शराब,10 लीटर शराब खाम,यूरिया बरामद करने के साथ साथ भारी मात्रा में लहन नष्ट किया। पकड़े गए दोनों आरोपियो का पुलिस ने चालान कर जेल भेज दिया है।


ये भी पढ़े- मेरठ में सब्जी मंडियों, के लिए होंगे अलग-अलग रंग के पास-आयुक्त



मेरठ की कुछ बड़ी खबरें:-


ये भी पढ़े- मेरठ में पत्रकार से हुई लूट मामले में, चौकी इंचार्ज समेत तीन निलंबित


ये भी पढ़े- मेरठ के अब्दुल्ला पुर क्षेत्र में लोगों को नही प्रशासन और कोरोना का डर


ये भी पढ़े- मुजफ्फरनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी: गौतस्करों से मुठभेड़ कर, 3 शातिर गौतस्कर को धर दबोचा


 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ