पटना की संस्था लक्ष्य एक दिशा अंधकार से प्रकाश की ओर

पटना : पटना की संस्था लक्ष्य एक दिशा अंधकार से प्रकाश की ओर संस्था अपने अध्यक्ष अमोद कुमार लाभ एवं सचिव अमित कुमार के नेतृत्व में गरीब & अनपढ़ बच्चों को बेसिक शिक्षा प्रदान करेगी।ये गरीब बच्चों को मुफ्त प्ले स्कूल उपलब्ध करायेगी।ये संस्था मुख्यरूप से भीख मांगने वाले ,नशा करने वाले,दलित बच्चे, आथिक रूप से पिछड़ा हुआ वर्ग के बच्चो सहित किसी भी कारण से अनपढ़ रहे बच्चो के लिए कार्य करेंगी।ये संस्था अपने कोषाध्यक्ष कल्पना कुमारी, सदस्यों अमोल कुमार लाभ,अशोक कुमार दीपक,अल्पना कुमारी,बिनोद कुमार,अनुज कुमार,लाल,अमन कुमार,अभिषेक वर्मा,केशु कुमार,आशीष कुमार,भूमि कुमारी के साथ मिलकर क्लास 7th तक कि गुरुकुल स्मार्ट क्लास की स्थापना करने जा रही हैं।संस्था की योजना बिहार के मधुबनी, दरभंगा, मुज़्ज़फरपुर, पटना,हाजीपुर,किशनगंज में सेंटर खोलने की हैं।संस्था लक्ष्य एक दिशा ;अंधकार से प्रकाश की ओर ,के द्वारा पटना के विभिन्न स्लम इलाकों में लगातार कई दिनों तक राहत सामग्री वितरण की हैं।



पटना के शिवपुरी,पत्थर की मस्जिद, टेकरी रोड, कार्बन फैक्ट्री, इंद्रपुरी,हज भवन के पास,दारोगा राय रोड,गयाघाट, में राशन सामग्री एवं पका हुआ भोजन की वितरण की गई।


ये भी पढ़े- प्यार के आगे कोरोना की हार, 1 घंटे में रचाई शादी


संस्था के इस सामाजिक कार्य को कुछ अभिनेता और लेखक ने अपनी शुभकामनाएं दी जिसमें से संजय सिंह,राजीव सिंह अक्का,राहुल सिन्हा, गगन गुप्ता,मनमोहन तिवारी,विकाश श्रीवास्तव, रोहित पाठक,अमित सिन्हा, ज्ञान प्रकाश,राज शर्मा,कुंदन कुमार,अमृत सिन्हा, संजय भाटिया ,सरद त्रिपाठी प्रमुख नाम हैं।