देखिये: राजस्थान के सीकर के एक गांव में क्वॉरेंटाइन के चलते कैसे मजदूरु ने दिखाई इन्सानियत

सीकर (राजस्थान) : कोरोना वाइरस के चलते राजस्थान के सीकर में एक गांव के प्राथमिक स्कूल में कुछ लोगों को गुजरात मध्य प्रदेश इत्यादि जगहों से आए मजदूरों को कोरोना वाइरस के चलते क्वॉरेंटाइन में रखा गया था उन मजदूरों ने जब देखा कि प्राथमिक स्कूल में साफ सफाई व दीवारों पर काफी वर्षो से पेंट नहीं हुआ है तब उन मजदूरों ने सरपंच के सामने स्कूल में पेंटिंग करने का प्रस्ताव रखा I 



येभी पढ़े : हरियाणा से दिल्ली शराब तस्करी करता रंगे हाथ पकड़ा गया कांग्रेसी नेता, BJP, ने उठाये सवाल


जिसके चलते तुरंत ही सरपंच द्वारा पेंट, चूना, ब्रश इत्यादि का इंतजाम किया गया और उन मजदूरों ने अपने क्वॉरेंटाइन के दौरान पूरे स्कूल की शक्ल सूरत ही बदल कर रख दी और इसके लिए आए मजदूरों ने पंचायत व सरकार से कोई पैसा नहीं लिया बल्कि सरपंच से कहा कि हम यहां पर हैं मुफ्त में खा रहे हैं तब हमारा फर्ज है कि हम कुछ न कुछ इस स्कूल को दें


दूसरी तरफ एक वह है जो तोड़फोड़ कर रहे हैं, नर्सों के सामने नंगे घूम रहे हैं, थूक कर गंदगी फैला रहे हैं। सोच की यही फर्क उन्हें घृणा का पात्र बनाती है


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ 👈 क्लिक करें


https://twitter.com/timefornews_ ट्विटर पर हम से जुड़े 👈 क्लिक करें