जाफराबाद के मुसलमानों ने किया स्वास्थ्य कर्मियों और पत्रकारों का फ़ूलों से स्वागत

पूर्वी उत्तरी दिल्ली  [ पुलिस पत्रिका- रवि डालमिया ]   दिल्ली के जाफराबाद इलाके के स्थानीय लोगों ने हेल्थ विभाग व दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों का फूल बरसा कर स्वागत किया I कॉरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी के चलते जो फाइटर्स देश की सेवा में लगे हैं उन पर पथराव की तस्वीरों ने देश को शर्मिंदा कर दिया था आज देश की राजधानी दिल्ली के जाफराबाद इलाके कि इन तस्वीरों ने साबित कर दिया है कि देश के लोग ऐसे समय में उनके साथ खड़े है जों अपनी जान की परवाह ना करते हुए देश,और समाज की सेवा में लगे है 



ये भी पढ़ें- दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों को मनीष सिसोदिया की चेतावनी, फीस बढ़ाई तो होगी बड़ी कार्रवाई


      दिल्ली,जाफराबाद घनिष्ट आबादी वाले क्षेत्र के मुसलमानों ने आज कोरोना महामारी से लड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मी,नगर निगम के स्वास्थ्य कर्मियों और पत्रकारों का आलीशान फूलों द्वारा स्वागत किया और उनके लिए अल्लाह से दुआएं की ताकि यह सुरक्षित रहें और इसी प्रकार हमारी सेवा करते रहें,जाफराबाद RWA के महासचिव डॉ फ़हीम बेग के अनुसार इंदौर और मुरादाबाद के हादसे हुए जो कुछ नासमझ और बेवकूफों लोगो के कारण पूरे समुदाय पर बदनुमा दाग लगा है वो सरासर गलत है जोकि एक साजिश का हिस्सा है क्योंकि मुस्लिम समुदाय में कुछ मुस्लिम विरोधी ग्रुप ये अफवाह फैला रहे हैं कि स्वास्थ्य कर्मी या पुलिस समुदाय को ज़हर का इंजेक्शन लगा देंगे,जेल में डाल देंगे अथवा NRC या NPR करदेंगे जिसकारण कुछ नासमझ बेवकूफियां कर रहें हैं और स्वास्थ्य कर्मी या पुलिस के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं इसलिए यह ज़रूरी था कि हम इन लोगों की आंखे खोलें और सुरक्षा कर्मी और स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल बढ़ाएं। सचिव डॉ शेख कामरान ने बताया कि जाफराबाद के निवासियों ने खुले मन से आज दिल्ली स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम के कर्मियों और पत्रकारों का फूलों से स्वागत किया और उनका पूर्ण सहयोग भी किया।


ये भी पढ़ें- सरकार ने शराब पर से हटाया प्रतिबंध: जल्द खुलेगी दुकानें


 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ