जमातियों को बॉर्डर पार कराने वाला कोई और नहीं? दिल्ली पुलिस के एक हवलदार

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के एक हवलदार पर भी जमातियों को बॉर्डर पार करवाने का सनसनीखेज आरोप लगा है। इस बारे में ई-मेल पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी गई है। मामला सामने आते ही आरोपी हवलदार को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है, जबकि पूरी घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। इतना ही नहीं, जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं। आरोपी हवलदार दिल्ली पुलिस की कम्यूनिकेशन यूनिट में तैनात है।


बड़ी खबर: दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी में खुलेआम हो रहा हैं, नियमों का हुआ उल्लंघन



आरोपी पुलिसकर्मी पर अपनी वर्दी का नाजायज फायदा उठाते हुए ड्यूटी के फर्ज को भूलकर जमातियों का साथ देने का गंभीर आरोप लगा है। आरोपी हलवदार पर कथित तौर पर मदरसे के बच्चों को बॉर्डर पार करवाने का आरोप है। आरोप इतना तक लगा है कि उसने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा है कि उसके समुदाय का आदमी जो निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुआ हो और उसे बॉर्डर पार करने में परेशानी हो रही है तो वह उससे संपर्क कर सकता है। हवलदार पर बकायदा कुछ लोगों के साथ फोटो खिंचवाकर उसे पोस्ट भी करने का आरोप है। वह खासतौर से दिल्ली से मेवात जाने वाले लोगों की मदद कर रहा था।


बड़ा खुलासा : मरकज की वजह से दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना केस


बहरहाल इन आरोपों की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही इस बारे में कोई बयान दिया जा सकेगा। पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी का विवादों से पुराना नाता रहा है। आरोपी हवलदार पर मेवात के तस्करों से संपर्क होने के आरोप भी लग चुके हैं। इस मामले में अब भी जांच चल रही है। फिलहाल ऐसे लोगों के खिलाफ डिपार्टमेंट के अन्य कर्मचारियों में भी काफी रोष है।  


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ